नमस्कार दोस्तों,
यदि आप Internet
पर AEPS Kya Hai?, What is AEPS?, AEPS Id Kaise Le?
Search कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही Post पर आए हैं और आज की इस Post मैं हम AEPS से संबंधित सारी जानकारी Cover करने की कोशिश करेंगे।
आज की इस Post में हम निम्नलिखित Topics के बारे में विस्तार से समझेंगे-
AEPS क्या है?
AEPS की जरूरत क्यों पड़ी ?
AEPS id से क्या-क्या कार्य कर सकते हैं?
AEPS id लेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
AEPS id कैसे ले?
दोस्तों, यदि आप Banking
Service से जुड़कर एक Business Setup करना चाहते है या फिर आपकी Already कोई Shop है और उसी Shop में आप Banking
Services से Related कुछ Extra Work करके Business करना चाहते है तो इस Post को आप Last तक ध्यान से पढ़िएगा क्यूंकि आज की यह Post आपको बहुत सारा Knowledge देकर जाने वाली है। आज आपको इस Post में बहुत कुछ सिखने को मिलने वाला है क्यूंकि आज लाखों लोग इस Business से जुड़कर अच्छी खासी Income Generate कर रहे हैं।
वैसे तो कोई Business
छोटा बड़ा नहीं होता लेकिन एक छोटी सी जगह बैठकर, आप सिर्फ और सिर्फ अपने Mobile से इस Business को Start करना होता है। आपको Computer या फिर Laptop की भी कोई आवश्यकता नहीं होती है इस Business को Start करने के लिए। यदि आपके पास Computer या Laptop है तो यह आपके लिए Plus Point हो सकता है. गरीब से गरीब व्यक्ति इस Business को Start करके अच्छी Earning Start कर सकता है.
AEPS क्या है ?
AEPS का Full
Form Aadhar Enabled Payment System है। सुदूर छोटे -छोटे गावों या कस्बों में बैंकों की कमी पूरी करने के लिए यह Service चालू की गई। जैसा कि हम जानते है आज India के प्रत्येक नागरिक के पास अपना एक Bank Account
है लेकिन उतनी ज्यादा मात्रा में Bank उपलब्ध नहीं है।
AEPS
Service की आवश्यकता क्यों पड़ी ?
यदि अधिक मात्रा में Account
Open होंगे तो ऐसे में बैंकों के ऊपर Work Load बढ़ेगा, लोगों के बैंकों में जाने के लिए दूरियाँ तय करनी पड़ेगी, बैंकों में भीड़ जमा होगी, लाइनें लगेंगी, लोगों का व बैंकों का समय बर्बाद होगा आदि। ऐसे में इन्ही सभी समस्याओं को देखते हुए RBI (Reserve Bank of India) द्वारा बनाई गई एक संस्था NPCI
(National Payment Corporation of India) द्वारा AEPS
Service Start की गई। AEPS के अंतरर्गत होने वाले Online लेनदेन को Control करने व उन पर नज़र रखने का कार्य NPCI को दिया गया।
AEPS से क्या-क्या कार्य कर सकते हैं ?
यदि आप AEPS Id लेकर कार्य करना चाहते है तो निम्नलिखित Banking Services से Related कार्य कर सकते हैं-
Bank
Account Opening
Money
Deposit
Money
Withdraw
Money
Transfer
Mini
Statement
Balance
Check
Mobile
Recharge
DTH
Recharge
Bill
Payment
Loan EMI
Payment
Ticket
Booking
PAN Card
Service
इन सभी Services
के बदले हमें Company द्वारा दिया जाता है. सभी Companies का अपना एक अलग Commission Slab होता है व अपनी अलग Privacy
Policy होती है। जब भी आप किसी Company की AEPS id लें तो उस Company के Terms & Conditions के बारे में अच्छे से जान लें उसके बाद ही उस Company की id लें ताकि आपको बाद में पछताना न पड़े।
AEPS
Service के अंतर्गत - Payment Withdraw, Deposit, Mini Statement आदि Services
आती है जिसके बदलें हमें Company की ओर से Commission मिलता है।
DMT का Full
Form Domestic Money Transfer होता है। यदि हम किसी Customer
के Account से किसी अन्य Account में Money Transfer करते है तो इसके बदले हमें
Commission नहीं मिलता है बल्कि हमारे Wallet से पैसा Cut होता है। वो पैसा हम अपना Commission Add करके Customer से ले लेते हैं। तो DMT में इस प्रकार से हमारी कमाई होती है।
BBPS का Full
Form Bharat Bill Payment System होता है। इसके अंतर्गत Bill
Payment जैसे -Electricity Bill, Telephone Bill, GAS Cylinder Bill Payment जैसी Services
आती है।
Wallet-
जब हम किसी Company की id लेते है तो उसमें जो भी लेनदेन होता है वह सारा लेनदेन हमारी उस id के Wallet से होता है। और जब हम वह पैसा अपने Bank
Account में Transfer करते है (जिसे हम Settlement या फिर Move to Bank भी कहते है ) तो Wallet से अपने Bank
Account में Transfer करना पड़ता है। और जब हम Wallet से अपने Bank Account में Money Transfer करते है तो उसका भी कुछ पैसा Cut होता है. सभी कंपनियों का अपना कुछ अलग Charge लगता है. जब भी आप id लेते है तो id लेते समय यह सुनिश्तिच जरूर करें.
कुछ Company में 1 ही Wallet दिया जाता है जबकि किसी Company में 2 Wallet
किसी Company में 3 Wallet भी दिए जाते है. जैसे - Main Wallet, AEPS Wallet, BBPS Wallet etc.
AEPS id लेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
AEPS id लेते समय हमें बहुत सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए और सावधानी रखना चाहिए क्यूंकि ये ही वो सावधानियां है जो भविष्य में हमारे साथ होने वाले किसी भी प्रकार के Fraud से हमें बचाती है।
सबसे बड़ी बात मैं आपको बताने जा रहा हूँ जिसमें 80% लोग फसते है वो है - Free
का माल। जी हाँ दोस्तों, जैसे कई बार क्या होता है Knowledge के अभाव में आप लोग Internet पर AEPS id के बारे में Search करते है ऐसे में बहुत सारे लोग या बहुत सारी कम्पनियाँ हमें Free का प्रलोभन देती है कि हमें आप Free में id ले लो और काम शुरू करो।
बस इसी चक्कर में अधिकतर लोग फंस जाते है और Free में id ले लेते है और बिना सोंचे समझे कार्य शुरू कर देते हैं।
अब आप खुद ही सोंचिए ना, कोई इंसान जो कि आपको जानता ही नहीं है वो आपके ऊपर इतना मेहरबान क्यों है ? वो क्यों आपको Free में id देना चाहता है। हालांकि Free id देने वाली सभी कंपनियां Fraud नहीं होती है लेकिन फिर भी हमें सतर्क रहना चाहिए।
मैं ऐसे कई सारे लोगों को जानता हूँ जिन्होंने Free के चक्कर में id ले ली और उसके बाद जब उनके Wallet में 10 हज़ार, 15 हज़ार, 25 हज़ार रुपए होते है तो ऐसे में बहुत सारी कम्पनियां वो पैसा दबा लेती है। Retailer
का Account Block कर देती है। Retailer
से बात करना बंद कर देती है। ऐसे में काफी परेशान हो जाता है। इसलिए कभी भी Free के चक्कर में न पड़ें।
यदि आपको शुरूआती में id ले लिए 500-100 रुपए देना भी पड़े तो जरूर दें और कोशिश करें कि आप id,
Company से लेने की बजाय किसी Distributor से लें.
इससे क्या फायदा होगा ? इससे आपको फायदा ये होगा कि मान लीजिए आपको जब Customer
Support की आवश्यकता पड़ती है तब Company में आपकी बात नहीं हो पा रही है या कोई Issue आ रहा है, क्यूंकि Customer Care पर Call करने पर आसानी से Call लगता नहीं है, तो ऐसे में आपका
Distributor, जिससे आपने id ली है वह आपकी Help कर सकता है क्यूंकि उसके पास काफी अनुभव होता है, और Distributor हमेशा अपने
Retailers को Support भी करता है क्यूंकि Retailer का भला होगा तभी तो Distributor का भला होगा.
आप Banking
Services का काम करने जा रहे हैं तो आपको Franchise Fees के तौर पर id के पैसे देने में झिझक नहीं होनी चाहिए और यदि पैसा लगता है तो जरूर देना चाहिए। Free की id लोगे तो आपको कोई Help नहीं करेगा भविष्य में. यदि आप किसी से Free में id लेंगे और जब Customer
Support की बात आती है तो वह बंदा आपसे यही कहेगा कि मैंने आपसे id का कोई पैसा थोड़े ही लिया है जो मैं आपकी Help करूँ।
और जब आप id के लिए पैसा देते है तो आप अपने
Distributor से हक़ से Help ले सकते है और बोल सकते हैं की मैंने आपको पैसा दिया है तो आप मेरी Help करिए।
जब भी किसी Company की AEPS Id लें तो उस Company के बारे में अपने स्तर पर Search जरूर करें, आँखे बंद करके किसी के ऊपर भरोसा न करें क्यूंकि Fraud करने वाला तुरंत
Fraud नहीं करता, जब आपके Wallet में पैसे होते है तभी Fraud होने के ज्यादा Chances होते है.
AEPS id कैसे लें ?
यदि आप किसी भी Company की AEPS Id लेना चाहते है तो मुझसे ले सकते हैं.
मेरा WhatsApp
No. हमेशा चालू रहता है. मेरा WhatsApp No. है -
7566914585. और मेरा नाम मनीष राठौर है. मैं मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से हूँ। मेरा एक Computer Coaching Institute भी है और मेरा YouTube
Channel “ Manish Rathore” नाम से आप YouTube पर Search कर सकते हैं।
आशा करता हूँ आपको यह Post पसंद आई होगी, इस Post के बारे में अपनी राय नीचे Comment Box में जरूर लिखिएगा। और यदि कोई Doubt या Question हो तो भी आप Comment में जरूर लिखेगा। इस Post जरूर करिएगा। धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ