How to Merge Pages on Facebook
Facebook Page se Paise Kaise Kamaye इस Post को भी आपने खूब पसंद किया था. और इसी कड़ी में आगे हम बात करने जा रहे है की 2 Facebook Pages को Merge करके सिर्फ 1 Page कैसे बनाया जाए।
आपको ये भी पढ़ना चाहिए-
- Blogging से पैसे कैसे कमाएं
- घर बैठे Online पैसा कैसे कमाएं
- बिना Investment के पैसा कैसे कमाएं
- Download Google Input Tools
- PhonePe Mobile App से पैसे कमाएँ
- Mutual Fund क्या है, पूरी जानकारी हिंदी में
- How to Earn Money Online From Home
- MPOnline Kiosk खोलकर Business Start करें
- 1 घण्टे में मैंने ऐसे कमाए 10 हज़ार रुपए, जरूर पढ़िए
- Affiliate Marketing क्या है, पूरी जानकारी हिंदी में
- एक ही Shop में कौन-कौन से Business कर सकते है
- Telegram Kya Hai aur ise Kaise Download Kare
- Amazon पर Friend का Account बनवाएं और पैसा कमाएं
Can We Merge Two Facebook Pages
अब बात आती है कि क्या हम 2 Facebook Pages को Merge करके सिर्फ 1 ही Page बना सकते है. तो इसका सीधा और Simple जवाब है जी हाँ हम ऐसा कर सकते है. यदि आपके पास 2 Facebook Pages है और आप उन दोनों ही Facebook Pages को Merge करके सिर्फ ही Page बनाना चाहते है तो Facebook हमें यह Facility देता है जिससे हम 2 Facebook Pages को बड़ी आसानी से Merge कर सकते है.
लेकिन यदि आप 2 FB Pages को merge करना चाहते है तो इसके लिए कुछ Conditions है. यदि आपके Pages उन Conditions को Follow करते है तभी आप अपने Pages को Merge कर सकते है.
आप 2 Facebook Pages की Merging तभी कर सकते है, यदि -
- दोनों Pages का Admin एक ही व्यक्ति होना चाहिए.
- दोनों Pages के नाम भी लगभग एक जैसे ही होना चाहिए और दोनों Pages, Same Products को Present कर रहे हों।
- यदि आपने अपने Facebook Pages में Physical Location Mention की है तो दोनों Pages का Address Same होना चाहिए।
यदि ऊपर दी गई Conditions Follow होती है तो आप दोनों Pages को बड़ी आसानी से Merge कर सकते है.
अब आगे हम बात करने वाले है कि आखिर दोनों Pages की Merging हम किस प्रकार करें। तो यह काफी आसान है। यहां पर मैं आपको बहुत छोटी सी Steps बताऊंगा, जिसे आप Follow करें और अपने दोनों Facebook Pages को Merge करें।
How to Merge My Two Facebook Pages
यदि आप अपने 2 Facebook Pages जो कि लगभग एक सामान दिखाई देते है उनको Merge करना चाहते है तो सबसे पहले यहाँ Click करें.
इसके बाद आपसे आपके Facebook Account का Password मांगा जाएगा। आप अपना Password पर डालकर अपना Account Login कर लें।
आप जैसे ही password डालकर Continue पर Click करेंगे आपके सामने एक New Page Display होगा जो कि कुछ इस तरह दिखाई देगा.
यहां पर आपको उन दोनों Pages के नाम Select करना है जिन्हें आप Merge करना चाहते है. दोनों Pages के नाम Select कर लेने के बाद Continue पर Click करें।
आप जैसे ही Continue पर Click करेंगे, आपके सामने एक Confirmation Message Show होगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि क्या वाकई आप दोनों Pages को Merge करना कहते है?. यहाँ आपको Request Merge Button पर Click कर देना है. इसके बाद आपको एक Message दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा - You have Successfully Requested the Merge. यानी आपने अपने दोनों Pages को Merge करने के लिए सफलता पूर्वक Request Send कर दी है.
इसके बाद आपसे आपके इसके कुछ समय बाद आपकी Request Facebook Team के द्वारा Review की जाती है और Request सही पाए जाने पर आपके Pages Merge कर दिए जाते है.
तो इस प्रकार आप अपने 2 Facebook Pages को Easily Merge कर सकते है. उम्मीद करता हूँ आपको मेरी यह Post पसंद आई होगी।और आपको इस Post से कुछ न कुछ जरूर सिखने को मिला होगा। आप हमें Comment करके जरूर बताएँ कि आपको हमारी यह Post कैसी लगी. अपने Friend Circle में इस Post को जरूर Share कीजिए। Thank You.
यदि आप हमारे इस Blog पर कोई Topic पढ़ना या लिखना चाहते है तो आप हमें Email कर सकते है.
हमारा E-Mail Address है - sadupayogblog@gmail.com
1 टिप्पणियाँ
Good post
जवाब देंहटाएं