Low Budget Business Ideas
हेलो दोस्तों! आज की Post में हम Business Related Discussion करने है क्यूंकि कई दिनों से मुझे Emails मिल रहे थे कि Small Shop Business Ideas बताओ। तो आज हम ऐसे कुछ Business Ideas के बारे में बात करेंगे जिन्हे हम एक छोटी सी Shop से Start कर सकते है.
और सबसे बड़ी ख़ास बात यह है कि आज हो Business Ideas के बारे में हम बातें करेंगे वे सभी Business आप एक साथ एक ही Shop में Start कर सकते है. यानी Shop एक और उस Shop में Busniess Multiple.
यहां पर हम कुछ Business की बात कर रहे है जो आप एक ही दूकान में संचालित करके अधिक से अधिक मुनाफा अपनी Shop से Earn कर सकते हो.
- 50 हज़ार से कम कीमत में शुरू होने वाले 10 शानदार Business
- Affiliate Marketing क्या है. इसकी पूरी जानकारी
1. Online Job Work
जैसा कि हम जानते है आज Computer का युग है और Computer के बिना कोई भी काम Possible नहीं है. यानी अब Computer हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है. ऐसे में यदि आपको Computer का Basic Knowledge भी है तो आप अपनी एक छोटी सी Shop में 1 या 2 Computer लेकर बैठ सकते है. साथ ही आपको Internet Connection, एक Printer, Scanner की आवश्यकता होगी।
इस Shop में आप CSC (Common Service Center) Registration करके ID ले सकते है। जो कि बिलकुल Free है. मैंने आपको पहले भी बताया है कि CSC Kya Hai और CSC Registration Process क्या है।
यदि आप Madhya Pradesh के निवासी है तो आप अपनी Shop में CSC के साथ साथ MPOnline Kiosk Id भी चला सकते है. और MPOnline Kiosk Registration Process के बारे में हम पहले भी पढ़ चुके है.
2. Photocopy Shop
इसी Shop में आप Photocopy Machine रखकर Photocopy भी Start कर सकते है. वैसे भी आजकल तो Photocopy, Printout और Scanner तीनो एक Machine में एक साथ आने लगे है. हाँ यदि आपके Photopy के Customers बहुत ज्यादा है तो फिर आप Photocopy की एक बड़ी Machine अलग से लाकर रख लीजिए। लेकिन जहां तक मेरा मानना है शुरुआत छोटे से ही करे तो ज्यादा बेहतर होगा।
Photocopy की दुकान आपको ऐसे Area में खोलनी चाहिए जहां पर थोड़ी बहुत भीड़ रहती हो. जैसे कोशिश करें कि आपकी Shop किसी School या फिर किसी College के आसपास हो. जहां पर Students को Photocopies की अक्सर जरूरत पड़ती रहती है. ऐसे में आपको दिनभर में बहुत अच्छी कमाई सिर्फ और सिर्फ Photocopy से ही हो सकती है।
3. Photography
यदि आपको Photoshop Software का थोड़ा बहुत Knowledge है तो आप अपनी इसी Shop में Photo निकालने का काम भी Start कर सकते है. Photoshop का Knowledge नहीं भी है तो भी आप Online YouTube की Help से भी Photoshop सिख सकते है। इसमें ऐसी कोई बड़ी बात नहीं है.
और कम से कम आपको Photoshop की Help से Passport Size के Photo निकालना तो आना ही चाहिए क्यूंकि यदि आपकी Shop किसी School, College या फिर किसी Bank के आसपास है तो आपको Passport Size Photos के लिए काफी सारे ग्राहक मिलने के Chances होते है. और इस काम में Profit भी बहुत है।
आपको बस एक Colour Printer लाकर अपनी Shop में रख देना है. Colour Printer से आप Black & White Printout भी निकाल सकते है. एक ही Page पर आप ढेर सारे Passport Size Photos Print कर सकते है और उसी एक Page के आप 50 रूपये या उससे अधिक Charge कर सकते है.
4. Money Transfer
इसके लिए आपको कुछ भी Extra करने की जरुरत नहीं है। Money Transfer Business आज एक सबसे बढ़िया और Most Demanding Business बनकर उभर रहा है. इसमें हमको सारा काम अपने Mobile से ही करना है। यदि कोई Customer अपने Account से किसी और व्यक्ति के Account में पैसा Transfer करना चाहता है तो आप ये काम अपने Mobile से कर सकते है. इसके लिए आप Customer से Extra पैसे ले .सकते है।
उदाहरण के मान लीजिए कोई Customer अपने खाते से किसी और व्यक्ति के खाते में 1000 रूपये Transfer करवाना चाहता है तो आप उससे इस काम के लिए 20 रूपये अलग से यह काम करने की Fees ले सकते है। हालांकि आपको Comission मिलेगा वो अलग ही है.
इसके लिए आपको एक Biometric Finger Print Device खरीदना होगी जो की मात्र 3000 रूपये के अंदर आपको मिल जाएगी, इसकी Help से आप Customer का अंगूठा लगाकर पैसा Withdraw भी कर सकते है. यदि आप Money Transfer या Money Withdraw का Business करना चाहते है तो इसके लिए Market में बहुत सारी Companies अपनी Services दे रही है।
कुछ Companies के नाम मैंने आपको यहां बता रहा हूँ, ये Companies AEPS Service Providers है। इन Companies के साथ मिलकर आप यह काम कर सकते है.
1. Fino Payment Bak
2. oxigen
3. Spice Money
4. PayNearby
5. Novopay
इनके अलावा और भी बहुत सारी कम्पनियाँ है जो आपको AEPS (Aadhar Enabled Payment System) की सुविधा प्रदान करती है. यह Business एक प्रकार से एक Mini ATM का काम करता है.
इस काम में हमें अच्छा ख़ासा Comission मिलता है और इसके अलावा हम Customer से अलग से पैसा भी ले सकते है. यह Business गाँव-गाँव में काफी Popular हो रहा है और लोग इससे काफी पैसा कमा रहे है.
5. Online PAN Card बनाने का काम
इसी Shop में आप Online PAN Card बनाने का Business भी Start कर सकते है. इसके लिए आप या तो सीधे NSDL Portal पर Form Fill करके Customer की Detail डाल सकते है और Customer का PAN Card बना सकते है. PAN Card सीधे Customer के घर पहुंच जाएगा। इसके लिए आप Customer से Extra पैसे Charge कर सकते है. वैसे भी आज यदि आप किसी Agent के पास PAN Card बनवाने के लिए जाते है तो वह आप से 200-250 रूपये Charge कर ही लेता है.
6. Tour & Travels Bus Seat Booking
ये आज समय में बहुत ही शानदार Business है और मुझे तो यह Business काफी पसंद आया है। यदि आपकी Shop किसी ऐसे गाँव या शहर के Main Road पर है जहां से Long Rout की कुछ Buses गुजरती हो तो आपको यह Business भी अपनी इसी Shop में Add कर लेना चाहिए।
करना कुछ नहीं है आपको सिर्फ Bus के मालिक से बात कर लेनी है कि आपकी Bus में मैं Seat Booking का काम करना चाहता हु। ऐसे में यदि आपके Area में यदि किसी को कही जाना होगा तो वह Pessenger सीधे आपसे Contact करेगा। आपको Online या Offline उस Bus में Ticket Book कर देनी है और अपनी Shop में Pessengers के बैठने की व्यवस्था करनी है। ताकि Pessenger आपकी Shop में बैठकर Bus का Wait कर सके.
इसके लिए आपको Pessenger की सुविधा के लिए पीने का पानी , Toilet की व्यवस्था आपको जरूर करके रखनी है. Customer या Pessenge को आप जितनी अच्छी सुविधा प्रदान करेंगे उतना आपका Business Grow करेगा. क्यूंकि संतुष्ट होने के बाद ये लोग हमारे Regular Customer बन जाते है और साथ ही नए Customers जोड़ने का काम भी यही लोग करते है. इसलिए Customer या Pessenger की सुविधा का जरूर ध्यान रखें।
7. Digital Signature का काम
यदि आपकी Shop में Computer रखा है तो आपको Digital Signature बनाने का काम भी जरूर Start कर लेना चाहिए। इसमें आपको दूकान में अलग से कोई Space रखने की जरूरत नहीं होती है. Digital Signature Kya Hai इसके बारे में मैं जल्दी ही आपके लिए एक पोस्ट लिखूंगा।
आजकल ऐसे कई महत्वपूर्ण काम ऐसे है जिनके लिए Digital Signature मांगे जा रहे है. और लोगो के पास अभी तक Digital Signature नहीं है. जब जरूरत पड़ती है तब Customer भागा-भागा आता है तो Digital Signature बनाने वाले की Shop ढूंढता है. ऐसे में आप Digital Signature बनाने के लिए अच्छा ख़ासा पैसा Customer से ले सकते है.
8. Banner या Flex बनाने का काम
अब आप यह सोच रहे होंगे कि मैं आपको Flex Printing Machine लाने के लिए बोलूंगा। जी नहीं मैं आपको ऐसा बिलकुल नहीं बोलूंगा। यहां हम बात कर रहे है Banner या Flex Printing Business के बारे में। यदि आपको Adobe Photoshop का Basic Knowledge भी है तो आप Banner Flex की अच्छी खासी Design कर सकते है.
Customer आपके पास Banner Flex बनवाने के लिए आएगा। आपको अपने Computer में Customer की Requirement के हिसाब से Photoshop में Banner Design करके दिखा देना है. जब Customer, Design देखकर Satisfied हो जाता है तो आपको यह बैनर किसी Flex Printing Machine वाले से कम कीमत में Print करवा लेना है.
इसके लिए आपको Flex Printing Machine वाले से पहले से बात करके रख लेनी है. ताकि Design Ready होते ही आप उसे Email कर दो। Gmail से Email कैसे Send करते है इसके बारे में हम पिछली Post में पढ़ चुके है.
9. Courier Franchise Business
आज दुनिया तेज़ी से Digital होती जा रही है. और Ecommerce Companies के द्वारा Online Shopping को Day by Day बढ़ावा मिल रहा है। आज हर कोई घर बैठे Online Shopping करके कुछ न कुछ Order कर ही रहा है. ऐसे में Customer द्वारा Online Order किया हुआ हुआ सामान Deliver करने के लिए Courier कंपनियां भी हर जगह अपने पेअर पसार रही है.
ऐसे में आप इस अपनी छोटी सी Shop में किसी भी Courier Company की Franchise लेकर भी काम कर सकते है. इसके लिए आपको 2-3 Delivery Boys को Appoint करना होगा ताकि Courier काम वे लोग देख सके और आपके ऊपर काम का ज्यादा Load न बढे. इस Business में भी काफी कमाई है.
10. Online Bill Payment and Sim Recharge
वैसे तो ये काम आजकल लोग घर बैठे करने लगे है लेकिन आज भी हमारे आसपास ऐसे कई सारे लोग है जो Electricity का Bill Pay करने के लिए लाइनों में लगते है। जिन्होंने कभी Online Bill Payment किया ही नहीं है या फिर Online Bill Payement करने में घबराते है. शायद इसीलिए वे लोग लाइनों लगना पसंद करते है.
इस काम के लिए आपको अलग से कोई Setup करने की जरूरत नहीं है यदि आपकी Shop में Computer या फिर आपके पास Mobile Available है तो आप यह काम अपने Mobile से भी कर सकते है. इसमें आपको Cashback मिलने का फायदा हो सकता है।
तो दोस्तों, आज हमें यहाँ पर ऐसे कुछ Business के बारे में जाना जो हम एक ही दूकान में शुरुर कर सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. यदि आप ये Business अपनी Shop में Setup कर लेते है तो मेरा दावा है कि आपको अपने काम से ही फुरसत नहीं मिलेगी और आपको अपनी दूकान के लिए और कर्मचारी रखने पड़ेंगे।
आशा करता हु कि आपको मेरी यह Post पसंद आई होगी। और यदि Post पसंद आई हो तो इसे अपने ख़ास Friends या Relatives के साथ जरूर Share कीजिएगा। ताकि उन्हें भी कुछ फायदा पहुंच सके. मुझे आपके Comments का इंतज़ार रहेगा। धन्यवाद।
Social Plugin