Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

How to Make Pen Drive Bootable Without Any Software

how to make bootable pendrive for windows 7 from iso file,bootable usb windows 7 software

How to Make Pen Drive Bootable

क्या आप जानते है, कि हम किसी भी Pen Drive को बड़ी आसानी से बगैर किसी Software के Bootable बना सकते है. साथ ही यह भी जानेंगे कि Bootable क्या होता है Pen Drive को Bootable बनाने के पीछे क्या कारण हो सकता है. हम Pen Drive को क्यों Bootable बनाते है. पिछली Post में हमने सीखा था कि किसी Pen Drive के icon की जगह हम अपना Photo कैसे लगाएं ? आप लोगो का काफी अच्छा Response मिला और आपके ढेर सारे Comments और Emails हमें मिले, इसके लिए आपका धन्यवाद।

वैसे तो Pen Drive को Bootable बनाने के 2 तरीके है, एक तरीका है बिना Software के Pen Drive को Bootable कैसे बनाएं जबकि दूसरा तरीका है Software की Help से Pen Drive को Bootable कैसे बनाएं ? दोनों ही तरीके हम यहाँ सिखने वाले है. लेकिन यदि आपको Computer में Interest है या फिर आप Technical Field से है तो आपको Commands वाला तरीका याद होना चाहिए ताकि जब भी आप किसी के सामने Command Prompt Use करते है ना तो एक अलग ही Impression सामने वाले के ऊपर पड़ता है.

आपको ये भी पढ़ना चाहिए -

Pen Drive Bootable बनाने का पहला तरीका

Create Bootable Pendrive using CMD(Windows Command Prompt)

सबसे पहले आप अपने PC में My Computer Open कर लें। इसके बाद अपनी Pen Drive को PC में लगा लें।
अब Window Key + R Press करें और CMD Type करके Enter Key Press कर दें। ऐसे में Command Prompt हमारे सामने Open हो जाएगा।

Command Prompt Open हो जाने के बाद Type करें - DISKPART और Enter Key Press करें।  ऐसा करने पर एक और Black Screen Window आपके सामने Open हो जाएगी। जैसा कि आप Image देख सकते है.
How to make Pend Drive Bootable using command prompt in hindi



इसके बाद आप Type करें - LIST DISK . और इसके बाद Enter key Press करें।  ऐसा करने पर आपके सामने उन सभी Disk की List आ जाएगी जो आपके Computer में होगी।  जैसे - Hard Disk, Pen Drive etc.
जैसा कि Screenshot में आप देख सकते है.

command prompt important commands

यहाँ आप Size से पहचान सकते है कि आपकी Pen Drive कौन सी है. यहाँ पर ऊपर दिए गए Image में Disk 0 हमारी Hard Disk है जबकि Disk 2 हमारी Pen Drive है. यहां पर हमेशा Actual Size से कम Size Show होती है. यहां पर इस बात की बड़ी सावधानी रखें कि Pen Drive कौन सी है और Hard Disk कौन सी है. क्युकि थोड़ी सी चूक से हमारी Hard Disk Format हो सकती है.

यहाँ पर Disk 0 हमारी Hard Disk है जब आपके Case में कुछ अलग हो सकता है, इसलिए इस बात की सावधानी जरूर रखें। अब यहां हमें अपनी Pen Drive Select करनी है. इसके लिए आपकी Pen Drive का जो भी Disk Number हो वह यहां पर Type करना है. जैसे - Select Disk 2  और इसके बाद Enter Key Press करें।

Flash Drive ya Pen Drive ko bootable banane ka sbse aasan tarika kya hai

यहां पर आप देख सकते है कि Pen Drive Select हो चुकी है. अब इसके बाद हम Selected Pen Drive को Clean करने के लिए Command देंगे। 

Kya hum pen drive se apne pc ya computer ko format kar skte hai kaise

ऐसे में हमारी Pen Drive Clean हो जाती है. अब हम यहाँ पर Partition Create करेंगे। इसके लिए Command देनी होगी जो इस प्रकार है. Create Partition Primary. और Enter Key Press करनी है.



how to create partition primary in pc using command prompt

आप देख सकते है हमारी Pen Drive में Partitions Create हो चुके है. अब हमें Partition 1 को Select करना है।  इसके लिए Command होगी - Select Partition 1

How to make a Bootable pen drive within 10 seconds

जैसे ही आप Partition 1 को Select करेंगे आपको नीचे लिखा हुआ दिखाई देगा - Partition 1 is now the selected partition. इसका मतलब यह हुआ की आपकी Pen Drive में बना हुआ Partition 1 Successfully Select हो चूका है. अब आगे हम इस Partition को Format करेंगे।  और Format करने के लिए Command कुछ इस प्रकार है - Format fs-ntfs quick


यह Command देने के बाद Enter Key Press करें। आप देखेंगे की 10 Seconds में आपके द्वारा Select किया हुआ Partition Format हो चूका है. Partition के Format हो जाने के बाद अब हमें इसे Active भी करना होगा। Active करने के लिए हमें Simply कुछ इस प्रकार Command Type करनी होगी - Active और Enter Key Press करनी होगी।

 Using Command prompt I am making bootable pen drive

आप देख सकते है कि हमें जो Partition Format किया है वो हमें Active भी कर दिया है. अब इसके बाद Exit Command Type करने के बाद Enter Key Press कर दें और Command Prompt से बाहर आ जाएं। 

आपकी Pen Drive Bootable बन चुकी है अब आपके PC में जहां कहीं भी Windows OS (Windows 7/ 8/ 10) की ISO File (जिसे हम Image File भी कहते है ) अपनी Pen Drive में Copy कर दें।  अब आप अपनी Pen Drive से किसी भी PC की Formatting कर सकते है. हमने आपको पहले एक Post के ज़रिए बताया है कि Computer Format कैसे करें।  और आपने हमारी वह Post खूब पसंद की थी.

Pen Drive Bootable बनाने का दूसरा तरीका 

इसके लिए आप Video की भी मदद ले सकते है. जो कि नीचे दिया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यह ब्लॉग खोजें