USB Pen Drive पर अपना Photo कैसे लगाते है
आज की इस Post में एक बहुत ही शानदार Computer Trick के बारे में Discuss करेंगे और उस Topic का नाम है Computer Me Pen Drive Icon ki Jagah Apni Photo Kaise Lagaye. यदि आप भी इस शानदार Trick के बारे में जानना चाहते है तो इस Post को ध्यान से पूरी पढ़िएगा।
Data Carry करने के लिए हम अक्सर Pen Drive या Flash Drive का Use करते है. ऐसे में मान लीजिये कभी हमें एक ही PC में 2-3 Pen Drive लगाने की जरूरत पड़ जाए तो ऐसे में Computer में सभी Pen Drives को पहचानना थोड़ा मुश्किल होता है। इस Confusion को दूर करने का एक तरीका तो यह है कि हम Pen Drive के Name को Rename कर दें।
आपको ये भी पढ़ना चाहिए-
- Microsoft Defender क्या है?
- Computer Formatting कैसे करें?
- बिना छुए PC को Shut Down कैसे करें?
- Copy-Paste की Speed कैसे Increase करें?
- Computer Hardware और Software क्या है?
- Computer से Data Permanently कैसे Delete करें?
- Hibernate और Sleep Mode में Kya Difference है?
- Enable "Delete Confirmation Dialog Box" in Windows
- How to Fix Error: Windows can not be installed to this disk
हम यदि अपनी Pen Drive को थोड़ा और Attractive बनाना चाहते है तो हम इसके icon को Change कर Custom Icon Set कर सकते है. Pen Drive या Flash Drive के Icon की जगह हम अपनी Photo भी लगा सकते है. ऐसे में फोटो देखते ही पता चल जाएगा कि कौन सी Pen Drive किसकी है. है ना काफी Interesting ? तो चलिए Step by Step जानते है इस Trick के बारे में.
सबसे पहले हमको अपने PC में एक Photo लेनी है जिसे हम Pen Drive के icon से Replace करना चाहते है. उस Photo को हम Open As Paint Brush करेंगे। Photo Paint Brush में Open हो जाने के बाद हमें इसे Crop कर लेना है. और फिर इसे किसी नाम से (मान लीजिये abc नाम से ) 24 bitmap Image format में Save कर लेना है. आप उदाहरण के लिए Image देख सकते है.
अब आपको Notepad Open कर लेना है और Notepad में निचे दिया गया छोटा सा Code लिखना है-
अब इस Notepad File को Autorun.bmp नाम से उसी जगह Save करना है जहां पर आपने Photo को Save किया है। इसके बाद आपको यह File और Photo दोनों ही Cut करके Pen Drive में Paste कर देना है. आप चाहे तो Crop करने के बाद photo को Directly Pen Drive में भी Save कर सकते है और Autorun.bmp को भी Directly Pen Drive में Save कर सकते है.
Autorun.bmp File और Photo दोनों को Pen Drive में रखने के बाद Pen Drive को PC से Remove कर लें। Remove करने के बाद Fir से लगाएं। अब आप देखेंगे कि जो Photo आपने Pen Drive में रखा था वह Photo Automatically Pen Drive Icon की जगह आ चूका है। इस प्रकार आप अपनी Pen Drive icon की जगह कोई भी Custom icon Set कर सकते है.
Post पसंद आई हो तो Please अपने Friends के साथ Share जरूर कीजिए। और कोई प्रश्न हो तो Comment में पूछिए। इस पूरी विधि को आप Video के माध्यम से भी समझ सकते है.
0 टिप्पणियाँ