कभी भी बंद हो सकता है आपका YouTube Account
YouTube की नई Policy आ चुकी है और इस नई Policy के अनुसार आपका YouTube Channel कभी भी बंद हो सकता है. यदि आप एक YouTuber है तो यह Post आपके लिए बहुत ही खास एवं महत्वपूर्ण हो जाती है। यदि आप एक YouTuber है या YouTube पर अपना नया चैनल बनाने की प्लानिंग कर रहे है तो आपको यही पोस्ट ध्यान पूर्वक पढ़नी चाहिए।
जैसा कि हम जानते है YouTube, Google की एक Streaming Site है। YouTube ने हालही में अपनी पालिसी में एक बहुत ही बड़ा बदलाव किया है. और यह बड़ा बदलाव YouTubers के लिए मुसीबत बन सकता है. YouTube ने अपनी नई शर्त में कहा है कि यदि YouTube को आपके चैनल से कोई फायदा नहीं हो रहा है तो आपका चैनल या तो बैन कर दिया जाएगा या फिर डिलीट कर दिया जाएगा। आइये विस्तार से जानते है क्या है YouTube की नई पॉलिसी और यह पॉलिसी कब से लागू होगी।
YouTube का अपनी नई पॉलिसी में कहना है कि यदि आपका चैनल अभी तक मोनेटाइज नहीं हुआ है और आप पैसा नहीं कमा रहे है तो आपका चैनल कभी भी YouTube की और से बंद किया जा सकता है। क्युकी यदि एक YouTuber जब पैसा कमाएगा तभी तो YouTube को भी फायदा होगा। YouTube ने अपनी नई Policy में कहा है कि यदि किसी YouTuber को लगता है कि उसका चैनल अभी तक मोनेटाइज नहीं हुआ है और चैनल कभी भी बंद या डिलीट हो सकता है तो ऐसे में YouTuber अपना सारा Data Download करके अपने पास रख सकता है .
![]() |
Image Source:YouTube |
इस बात की जानकारी YouTube ने पहले ही सारे YouTubers को एक Email के जरिए दे दी है. हालांकि चैनल डिलीट करने के पहले आपको नोटिफाई किया जाएगा उसके बाद ही आपका चैनल डिलीट होगा। इस पॉलिसी के बाद यूट्यूब को आपका चैनल डिलीट करने का अधिकार मिल गया है. हालांकि इस पॉलिसी से सबसे बड़ी समस्या उन लोगो को होगी जो YouTube पर शानदार वीडियो बनाते है लेकिन अभी तक उनका Channel Monetize नहीं हुआ है.
- Bitcoin Crypto Currency क्या है, कैसे खरीदें और कैसे बेंचे ?
- घर बैठे पार्ट टाइम काम करें और पैसे कमाएं, ये है तरीके।
यदि आपका चैनल भी अभी तक मोनेटाइज नहीं हुआ है तो कोशिश कीजिये कि चैनल जितना जल्दी हो सके मोनेटाइज हो जाए। हालांकि YouTube की यह Policy 10 दिसंबर से लागू होगी। आपको YouTube की यह Policy कैसी लगी कृपया कमेंट करके जरूर बताएँ।
Social Plugin