आज देश के अधिकतर घरों में LPG GAS के द्वारा खाना बनाया जा रहा है. किसी के पास Indane GAS Connection है तो किसी के पास Bharat GAS का Connection है. ऐसी कई सारी कंपनियां है जो देश में GAS Connections Provide करवाती है. लेकिन क्या आप जानते है कि यदि आपके घर में LPG GAS का Connection है तो इसके लिए आपको 50 लाख रूपये तक का मुफ्त बीमा भी मिलता है. लेकिन जानकारी के अभाव में पिछले 25 सालों में किसी ने भी GAS कंपनी में बीमे के लिए Claim नहीं किया है.
इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे-
- LPG GAS Life Insurance क्या होता है ?
- LPG GAS Life Insurance को क्लेम कैसे करें?
- GAS Cylinder से गैस लीकेज से कैसे बचें ?
[LPG GAS Life Insurance]
LPG Insurance एक दुर्घटना बीमा है और सबसे बड़ी बात हमें इसके लिए कोई अलग से पैसा नहीं देना होता है. ऐसा इसलिए क्यूंकि यह बीमा Public Liability Policy के अंतर्गत आता है. और यही कारण है कि जितनी भी कम्पनियाँ जो कि LPG GAS Provide कराती है वे सभी United Insurance Company Limited में अपने सभी ग्राहकों का Insurance करवाती है.
- WiFi का पासवर्ड पता करने की 10 मोबाइल एप्प
- Startup India क्या है इसके अंतर्गत बिज़नेस की शुरुआत कैसे करें?
एक Report के अनुसार पिछले 25 सालो में किसी ने इस प्रकार के बीमे के लिए क्लेम नहीं किया है. और ऐसा सिर्फ इसलिए क्यूंकि लोगो को इसकी जानकारी ही नहीं है की इस प्रकार का मुफ्त बीमा भी होता है और बीमे की अधिकतम राशि 50 लाख रूपये होती है. यदि LPG GAS Cylinder ब्लास्ट में किसी की मौत हो जाती है तो कंपनी प्रति मृत व्यक्ति 5 लाख रूपये देती है.
- गूगल की इन शार्टकट ट्रिक्स के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए
- अपने मोबाइल का IMEI Number कैसे निकालें ?
अब हम जाते है कि कैसे हम इस बीमे की राशि को क्लैम कर सकते है.
यदि LPG GAS Cylinder से किसी प्रकार की कोई दुर्घटना होती है तो सबसे पहले Local Police को इसकी जानकारी देनी होती है साथ ही Report भी दर्ज करवानी होती है. इसके बाद ,Police Report की एक Copy के साथ-साथ हादसे की जानकारी का एक पत्र हमें GAS Distributor को देना होता है.
- मोबाइल में लगी सिम का नंबर कैसे पता करें?
- Whats App Beta Tester क्या होता है, Whats App Beta Tester कैसे बनें?
हादसे में यदि कोई घायल हुआ है तो आप Medical Bill, Medicine Bill उस टीम को उपलब्ध करवाएंगे। इसके बाद ही आपका बीमा पास हो पाएगा और बीमा पास होते ही कंपनी आपको, तय की गई राशि उपलब्ध करवाएगी।
GAS Cylinder के हादसों से बचने का उपाय
हमारी सेफ्टी हाथों में होती है, दिन भर की भाग-दौड़ में कभी-कभी ऐसा हो ही जाता है कि घर के किसी भी सदस्य से GAS चालू छूट ही जाता है. हम कितना ही ध्यान रख लें लेकिन कभी न कभी तो ऐसा हो ही जाता है। ऐसे में हमे जरूरत है कि हम पहले से ही सतर्क हो जाए , क्या पता कौन घर में हमारी गैर मौजूदगी में इस हादसे का शिकार हो जाए। Market में अब गैस सिलेंडर सेफ्टी डिवाइस मिलना शुरू हो चुके है जो कि 1000 रूपये से भी कम कीमत में हमें मिल जाते है. या फिर आप इन्हे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. यह Device आप किसी को Birth Day Gift में भी दे सकते है क्युकी एक तरह से आप उसकी जान की परवाह ही कर रहे है. कई लोग Birth Day Gift के तौर पर इसे देते है.
- QR Code क्या है, खुद का QR Code कैसे बनाएं चुटकियों में ?
- Bitcoin क्या है, Bitcoin कैसे खरीदें और कैसे बेचें ?
गैस सेफ्टी डिवाइस खरीदने के लिए यहां क्लिक करें - Buy Now
- Whats App की इन शानदार ट्रिक्स के बारे में आप नहीं जानते होंगे
- भेजा गया E-Mail, पढ़ा गया या नहीं ऐसे लगाएं पता
Social Plugin