How to Make a Free Call from Internet
हेल्लो दोस्तों ! आज मैं आपको बताऊंगा की आप घर बैठे Computer या Laptop के द्वारा Internet की मदद से Mobile पर फ्री में Calling कैसे कर सकते है | सबसे पहले आप अपने Computer /Laptop मैंने कोई भी Browser Open करें |अब निचे दी हुई Website को Browser में डालें | Call2friends वेबसाइट की मदद से आप दुनिया में किसी भी फोन पर मुफ्त में कॉल करके बात कर सकते है | शर्त यह है की Computer पर Microphone Connected हो |
लैपटॉप में अलग से Microphone connects करने की कोई आवश्यकता नहीं होती | अब Browser पर आपके सामने निचे दी हुई Window open होगी |
अब यहाँ पर आप जिस Country में call करना चाहते है उस Country का name select करें और इसके सामने वह number डालें जिस पर आपको Call करना है |
Mobile number डालने के बाद आपको green color के button पर Click करना है | जैसे ही आप Green Color के button पर click करेंगे आप देखेंगे कि आप उस Number पर मुफ्त में call कर पा रहे है |
इस वेबसाइट को use करने की यह शर्त है कि आप एक दिन में सिर्फ एक ही बार कॉल कर पाएंगे | और हर Country के लिए अलग अलग समय निर्धारित किया गया है | उद्धरण के लिए India में 180 सेकंड तक आप किसी को कॉल कर सकते है |
Video के द्वारा देखें Free Call करने की पूरी Process-
दोस्तों कैसी लगी आज आपको मेरी यह पोस्ट ? प्लीज कमेंट करके जरुर बताए | आपको कोई नै चीज़ सीखना है तो आप इसके लिए मुझे निचे comment Box में अपना प्रश्न लिखकर भेजे मैंने आपको उसके लिए भी कोई पोस्ट लिखने का प्रयास करूँगा | धन्यवाद
Social Plugin