राष्ट्रगान सिखाने पर इस मदरसा टीचर की हुई जमकर पिटाई
Bhaskar |
कुछ मौलवियों और उनके सहयोगियों ने इसे इस्लाम विरोधी बताकर उनपर हमला कर दिया | इसके बाद अख्तर के ऊपर मदरसे में राष्ट्रगान गाना और तिरंगा फेहराने के विरोध में फतवा भी जारी किया गया है |
जन गन मन के खिलाफ क्यों है मौलवी
कहा जा रहा है कि मौलवियों ने राष्ट्रगान (जन गन मन) को हिन्दूवादी और अपवित्र गीत बताया है | उन लोगो का यह भी कहना है की इससे उनकी धार्मिक भावना आहत होती है |
मासूम अख्तर , तालपुकुर आला मदरसे के हेडमास्टर है | मासूम अख्तर के अनुसार उन्हें पूरी तरह से इस्लामिक ड्रेस में मदरसे पर आने को कहा गया है | इसके अलावा उनके जींस पहनने पर भी पाबन्दी है और वे क्लीन शेव भी नहीं करवा सकते क्योकि इसकी भी उनको मनाही है |
उन्हें ढाढ़ी बढाने और हर हफ्ते फोटो खीचकर भेजने को भी कहा गया है | फ़िलहाल वे Western ड्रेस में मदरसा जाते है | किन्तु मारपीट के बाद अब तक वे मदरसा नहीं गये है और उन्होंने वहां के सीएम ममता बनर्जी से सुरक्षा की गुहार भी लगे है |
इसके विपरीत जमियत के Voice Precedent मुफ़्ती सैय्यद मिर्जाउद्दीनअबरार ने मारपीट को गलत बताया है |
अख्तर से पहले भी हुई है मारपीट
26 मार्च 2015 को भी मासूम अख्तर के साथ मारपीट हो चुकी है , उस समय मामला एक धार्मिक प्रतिक से जुड़ा था |
इस मामले में कोलकाता पुलिस ने माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन को लैटर लिखा है | पुलिस ने यह मामला जल्द की सुलझाने का आश्वासन दिया है |
0 टिप्पणियाँ