How to Purchase/Buy Shares of a Company
![]() |
How to buy & sell company shares |
मैं आज Money Bhaskar के माध्यम से आपको कुछ Companies के नाम बताने जा रहा हु , जिन्होंने अपने निवेशको को सिर्फ 1 ही साल (2015 में ही ) में मालामाल कर दिया, और जिनके शेयर्स ने एक साल में 500 से 1000 फीसदी तक की बढ़त ली।
1 . Mangalam Drugs & Organic ( साल 2015 में 1092% बढ़त )
मंगलम ड्रग्स & आर्गेनिक कंपनी का शेयर 1 जनवरी 2015 को 20.05 पर था | और अभी उसका Share Price 239 रुपये के रिकॉर्ड स्टार पर पहुच चूका है | यानी शेयर में सिर्फ एक साल में 1092 फीसदी की बढ़त है | इस साल कंपनी का शेयर 441 के उच्चतम स्तर पर पहुच चूका था | यह कंपनी केमिकल और ड्रग्स का Business करती है |
2. Uniply Industry : (2015 में 986 % बढ़त )
यूनीप्लाय इंडस्ट्री का शेयर साल 2015 की शुरुआत में 15 रूपये के स्तर पर था और आज 163 रूपये पर इस कम्पनी का शेयर पहुच चूका है | यानी साल 2015 में इस कंपनी का शेयर 986 फीसदी बढ़ा है | आज इस कंपनी का Market Cap 325 करोड़ रुपये है | कंपनी का मुख्या कार्य प्लायवुड का है |
- CSC खोलकर सरकार के साथ काम करे और पैसे कमाएं।
- Affiliate Marketing में बहुत है पैसा इस तरह करें काम शुरू।
3. Himachal Fibers (2015 में 931 % की बढ़त )
साल की शुरुआत में कंपनी का शेयर 5.72 पर था , और अभी फ़िलहाल 58.95 पर बंद हुआ है | इसका शेयर NSE पर ट्रैड नहीं होता है , यानी इस साल शेयर में 931 फीसदी की बढ़त कंपनी ने पाई है | यह कंपनी Cotton सेक्टर में काम करती है | और कंपनी का मार्किट कैप तकरीबन 500 करोड़ के आसपास है |
4. Kirti Industries (साल 2015 में 879% की बढ़त )
यह कंपनी सीमेंट , विंड मिल, शुगर , और इलेक्ट्रॉनिक डिवीज़न में कार्य करती है | पिछले वित्तीय वर्ष में यह कंपनी घाटे से निकलकर प्रॉफिट में आई है | इस साल कंपनी का शेयर 879 फीसदी बढ़ा है | साल 2014-15 में कंपनी को 19 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है | और इसके पहले कंपनी को 18 करोड़ रूपये का घटा हुआ था |इस कंपनी का मार्किट कैप लगभग 188 करोड़ रुपये है |
5. Cupid Limited ( साल 2015 में 788% फीसदी की बढ़त )
इस साल 2015 में क्यूपिड लिमिटेड कंपनी के शेयर ने 788 फीसदी की बढ़त हासिल की है | 1 जनवरी 2015 को इस कंपनी का शेयर 45.4 फीसदी पर था , और अब फ़िलहाल 403.2 के स्तर पर है | 7 दिसंबर को शेयर 500 साल के उच्चतम स्टार पर पहुच गया , यानी शेयर में इस साल 1001 फीसदी की बढ़त है | कंपनी का मार्किट कैप 488 करोड़ का है | मेल कांट्रसेप्टीव के मेनुफेक्चुरिंग के कारोबार से यह कंपनी जुडी हुई है |
6. Pioneer Distilleries ( साल 2015 में 790% फीसदी की बढ़त )
कंपनी का कुल मार्किट कैप 284 करोड़ रूपयेका है |कंपनी के शेयर ने 32 रुपये से 285 रुपये तक की बढ़त इस वर्ष ली है | यानी साल 2015 में कंपनी के शेयर में सीधे सीधे 790 फीसदी की बढ़त हुई है | कंपनी एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल व रेक्टीफाईड स्पिरिड बनाने का कार्य करती है |
आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी , मेल या कमेंट करके जरुर बताए और हा शेयर और लाईक करना बिलकुल न भूलें | आप अपने गूगल या फेसबुक अकाउंट से इस ब्लॉग के माध्यम से सीधे मुझसे जुड़ सकते है | यदि आपके पास भी ऐसी कोई पोस्ट है जो आप इस ब्लॉग के माध्यम से सभी के साथ शेयर करना चाहते है तो Contact पेज पर जाकर मुझे मेल कर सकते है | आपकी पोस्ट यदि सही लगी तो आपके फोटो व नाम के साथ आपकी पोस्ट इस ब्लॉग में डाली जाएगी | धन्यवाद |
Social Plugin