Doctor does not charge his fees
Dear Friends ! एक तरफ हमें आए दिन भ्रूण हत्या जैसी भयावह News सुनने को मिलती है , और दूसरी तरफ भारत में एक Doctor जिसे हम भगवन का दूसरा रूप कहते है , ऐसा भी है जो, बेटी होने पर patient से कोई फीस नहीं लेता बल्कि पुरे hospital में मिठाइयां बटवाता है ! जी हां , बिलकुल सही पढ़ा आपने |
इस डॉक्टर का नाम है Dr. Ganesh Rakh (डॉ. गणेश राख)|
डॉ. राख ने Pune से अपनी Practice की और ये Medicare General & Maternity Hospital का संचालन करते है |
गरीब माता-पिता को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से यह Hospital सन 2007 में शुरू किया गया था |
इस अस्पताल की ख़ास बात यह है कि यहाँ किसी माँ की कोख से यदि कोई कन्या जन्म लेती है तो उसका खर्च और यहाँ तक की डॉक्टर की फीस भी अस्पताल ही देता है | और तो और बेटी के पैदा होने पर पुरे हॉस्पिटल में मिठाइयां बाटी जाती है | ताकि बेटी की एहमियत को बयाँ किया जा सके |
डॉक्टर राख का कहना है कि जब भी किसी माँ की कोख से कन्या का जन्म होता है तो आज भी माँ दबाव महसूस करती है | उनका साहस बढ़ने के लिए हम ऐसा करते है | क्युकि आज के युग में बेटीयो को बचाने के लिए कितने ही आन्दोलन किये जा रहे हो , कितने ही नारों का प्रयोग किया जा रहा हो कितु आज भी भ्रूण हत्या निरंतर जारी है |
डॉक्टर गणेश राख ऐसा महान कार्य करके समाज को आइना दिखाने का कार्य कर रहे है | आइये ऐसे डॉक्टर को हम Salute करें |
दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट अछि लगी हो तो please एक बार Share जरुर कीजियेगा | Advance में आपका बहुत बहुत धन्यवाद |
Social Plugin