![]() |
Legel Consulting (लीगल कंसल्टिंग) :-
Legel Consulting वह शख्स होता है जो किसी भी व्यक्ति या कंपनी को कानूनी राय देता है | Consulting Work होने की वजह से आप यह कार्य घर बैठे बैठे भी कर सकते है | एलांस के मुताबिक़ पुछले कुछ समय में Legel Consultant की मांग में तेज़ी से इजाफा हुआ है |जिसकी मदद से आप कम से कम 68 डॉलर प्रति घंटा कमा सकते है | इसके लिए आपको कानून की पढ़ाई करनी होगी | यदि आपको अपनी आय बढानी है तो किसी खास देश या सेक्टर से सम्बंधित कानूनों पर फोकस करना पड़ेगा |
Financial Writing (फाइनेंसियल राइटिंग):-
यदि आपको Financial मामलो की अच्छी समझ या पकड़ है और भाषा पर मजबूत पकड़ है तो आप फाइनेंसियल राइटर बन सकते है | ऐसा करने पर आप 57 डॉलर प्रति घंटा आसानी से कमा सकते है | ये 57 डॉलर 3700 रूपए के बराबर है | इसके लिए भाषा और Subject पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए |
Internet Security (इन्टरनेट सिक्यूरिटी) :-
इन्टरनेट सिक्यूरिटी आज इन्टरनेट की दुनिया की सबसे बड़ी डिमांड है | इन्टरनेट सिक्यूरिटी के लिए आजकल कम्पनियाँ Experts को Hire करती है | जो की वेबसाइट को वायरस से बचाने तथा इन्टरनेट पर होने वाली हेरा फेरी से बचाने का हरसंभव प्रयास करते है | इसके लिए कंपनियां Experts को 51 डॉलर यानी 3300 रूपये प्रति घंटा तक देती है |
Industrial Design (इंडस्ट्रियल डिजाईन) :-
यदि आप इंडस्ट्रियल डिजाईन का शौक रखते है तो इंडस्ट्रियल डिजाइनिंग के जरिये आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते है | इसके लिए कंपनियां आपको कम से कम 35 डॉलर (2200 रूपए प्रति घंटा) प्रति घंटा के हिसाब से पैसा देती है | इसके अलावा Book Cover Designing को भी भी फ्रीलान्स कंपनियों ने इसे टॉप में जगह दी है| बुक कवर डिजाईन के जरिये भी आप घर बैठे 33 डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से पैसा कमा सकते है |
Data Science (डाटा साइंस) :-
यदि आपको आकड़ो से खेलने का शौक है तो डाटा साइंस आपके लिए एक बेहतरीन फील्ड है | डाटा साइंस में काफी बड़े डाटा की रिसर्च आपको करनी होती है जो किसी कम्पनी या प्रोजेक्ट के लिए कारगर साबित हो सके | एलेंस और अपवर्क की रिपोर्ट के अनुसार Data Science के द्वारा आप घर बैठे कम से कम 30 डॉलर प्रतिघंटा यानी 2000 रुपये प्रति घंटा Earn कर सकते है |
Kaisi Lagi Yah Post ?