खुर्रम का परिवार भी उनकी सभी धर्मो के प्रति आस्था में सहयोग करता है | वह भक्तो को लंगर , पानी पिलाने और तो और मंदिरों , गुरुद्वारों में होने वाले त्योहारों में भी वे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है और यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को एकता का परिचय देते है |
खुर्रम भी रखते है व्रत -
दोस्तों यह खबर मैंने नवभारत टाइम्स की वेबसाइट से ली है |
खुर्रम बताते है कि वे बचपन से बटवारे की बात सुनते आये है , कभी घर में बटवारा , कभी स्कूल में बटवारा , कभी धर्म में बटवारा, | इस बात को लेकर वे काफी पाक चुके थे | तभी से उन्होंने फैसला किया कि वे अब लोगो को बटवारे की बजाय जोड़ने का काम करेंगे और तभी से मंदिरों और गुरूद्वारे में जाकर अलग अलग धर्मो के लोगो से जुड़ने का कम शुरू किया | मंदिरों की रोनक देखकर अपने पिताजी के साथ हिन्दुओं के त्योहारों में शामिल होना शुरू किया |
खुर्रम भी रखते है व्रत -
जी हाँ , खुर्रम जितना रोज़े में विश्वास रखते है उतना ही विश्वास वो व्रत करने में भी रखते है और व्रत रखते भी है | गुरूद्वारे से चलने वाली सेवा रथ यात्रा में भी खुर्रम झाड़ू लगाकर यात्रा को पूरी करते है | लंगर के समय भी सुबह खाना बनाने से लेकर खाना परोसने तक और तो और बर्तन साफ करके ही सोते है |
दोस्तों यह खबर मैंने नवभारत टाइम्स की वेबसाइट से ली है |
- किसी Image की Size को कैसे Compress करते है
- Website में Selection-Copy-Paste option को कैसे disable kare
वहीँ इंदिरापुरम गुरुद्वारा कमिटी के मेम्बर हरदेव सिंह जी बताते है की खुर्रम रोजाना गुरूद्वारे आते है और पूरा काम करके ही वापस जाते है | और गुरुद्वारे के लोग भी ईद के दिन खुर्रम के घर जाकर त्यौहार का आनंद लेते है |
यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज कमेंट जरुर करें. धन्यवाद